Kurukshetra News : अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सुनील कुमार की पुण्य तिथि पर 200 खिलाड़ियों को वितरित किए ट्रैक सूट

0
110
Track suits given to volleyball player Sunil Kumar on his death anniversary

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। अभिमन्युपुर गांव के खेल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सुनील कुमार की पुण्य तिथि मनाई गई, जिसमें करीब 200 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए।सुनील कुमार खेल क्लब की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा मुख्यातिथि रहे जबकि अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष एवं सुनील कुमार के भाई बलवान सिंह ने की।

इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री ने वॉलीबॉल, साइक्लिंग, कराटे व थ्रो बॉल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया, जिनमें महिला खिलाड़ी भी शामिल रही। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अभिमन्युपुर के युवा अनेक वर्षों से खेलों में अपनी प्रतिभा विश्व भर में दिखाते रहे हैं, जिन्होंने न केवल अपने गांव बल्कि प्रदेश व देश का नाम रोशन किया।
वॉलीबॉल खिलाड़ी सुनील कुमार भी उनमें शामिल रहे हैं, जिनका वर्ष 2002 में एक हादसे में निधन हो गया था। उस समय भी वे डबवाली में आयोजित टूर्नामेंट से लौट रहे थे।

उधर कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई तो उनसे प्रेरणा लेते हुए युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का भी आह्वान किया गया। इस दौरान कोच रवि कुमार, रजनी, शिव कुमार, सुनील कुमार, ऋषिपाल, राजीव कुमार, संदीप कुमार, प्रवीन कुमार, महाबीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा