(Kurukshetra News) बाबैन। भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में पृथ्वी दिवस पखवाड़ा के तहत पेड़ लगाने और पानी बचाने के महत्व का लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली को स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने इस रैली में बड़े उत्साह से भाग लिया और धरती बचाओ, पेड़ लगाओ पानी बचाओ से संबंधित नारे लगाए।

रैली बाबैन से होती हुई गांव नखरौजपुर पहुंची जहां बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ से संबंधित नारे लगाते हुए धरती को प्रदूषण रहित करने के लिए लोगों को जागरूक किया। सुनीता खन्ना ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि धरती को हरा भरा रखने और मानव जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाने के अलावा पानी को बचाना होगा।

धरती माता करे पुकार, हरा भरा कर दो संसार

नखरौजपुर में कुलदीप सिंह व उनके परिवार ने रैली में आए बच्चों व अध्यापकों का स्वागत किया। रैली के अंत में बच्चे बड़े सुंदर नारे- सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाए हम। धरती माता करे पुकार, हरा भरा कर दो संसार। पानी बचाओ, जीवन बचाओ। मत करो धरती पर अत्याचार, यही तो है हमारी सांसों का आधार आदि नारे लगाती हुई रैली का समापन वापिस स्कूल में हुआ जहां प्रिंसिपल द्वारा बच्चों की पीठ थपथपा कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
कैपशन

यह भी पढ़ें : Fardabad News : 213 को दवाईयां व चश्मे, 30 का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के चयन