(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी यशवीर सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में साइकिल को अपनाना चाहिए। जो व्यक्ति रोजाना साइकिल चलाएगा वह व्यक्ति बीमारियों से हमेशा दूर रहेगा।
कुरुक्षेत्र में फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान
सेवानिवृत्त डीएसओ यशवीर सिंह रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र में फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान के दूसरे कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले सेवानिवृत्त डीएसओ यशवीर सिंह, साई कुरुक्षेत्र के सहायक निदेशक बाबू राम रावल, साईकिलिंग के चीफ कोच कुलदीप सिंह वडैच, साई के भूतपूर्व चीफ कोच गुरविन्द्र सिंह ने फिट इंडिया साईकिलिंग रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया।
अहम पहलु यह है कि यशवीर सिंह सहित दर्जनों साईकिलिंग खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों ने 5 किलोमीटर साईकिल चलाकर नागरिकों को आधुनिक दौर में फिर से साईकिल को अपनाकर हमेशा फिट रहने का संदेश भी दिया।सभी साईकिलिंग खिलाडिय़ों ने साई सेंटर कुरुक्षेत्र से लेकर जिंदल चौक और फिर जिंदल चौक से साई सेंटर कुरुक्षेत्र तक साईकिलिंग की है। कुरुक्षेत्र साई सेंटर से दर्जनों खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है।
साई प्रशिक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय निदेशक के मार्गदर्शन में फिट इंडिया साइकिलिंग इवेंट का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी डा नरेंद्र सिंह, समाजसेवी विनोद गर्ग, समाजसेवी नरेश कुमार, वीरभान, अजायब सिंह सहित अन्य प्रशिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 5G लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : एचएसजीएमसी चुनाव को लेकर जगदीश झिंडा का बड़ा ऐलान