आज समाज डिजिटल, Kurukshetra News:
प्रदेश के खेल राज्यमंत्री को सोशल मीडिया पर मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पूर्वमंत्री जसविंद्र संधू के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उनके बेटे हरकीरत सिंह ने सोशल मीडिया पर खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी।

8 जुलाई को दी थी मारने की धमकी

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पिहोवा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी हरकीरत सिंह निवासी गुमथला गढू को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। 8 जुलाई को पुलिस को सोशल मीडिया पर खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत प्राप्त हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली। साइबर सेल की जांच में सामने आया कि खेल राज्यमंत्री को सोशल मीडिया पर मिली धमकी पूर्व मंत्री जसविंद्र सिंह संधू के बेटे हरकीरत संधू ने दी है।

आईटी एक्ट में मामला दर्ज, रिमांड पर

जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हरकीरत सिंह के खिलाफ अगले ही दिन जान से मारने की धमकी देने सहित आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पिहोवा पुलिस उप-अधीक्षक गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गहनता से जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 506 और 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी हरकीरत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन