Kurukshetra News : मतगणना के दौरान सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबंध, पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात: वरुण सिंगला

0
56
मतगणना के दौरान सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबंध, पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात: वरुण सिंगला
मतगणना के दौरान सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबंध, पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात: वरुण सिंगला

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशानुसार 12 मार्च को जिला में होने वाली निकाय चुनाव मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निकाय मतगणना के दौरान जिला पुलिस के पर्याप्त जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना स्थल के अलावा नाकों, गश्त व पेट्रोलिंग पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवानों की लगाया गया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में पहले से ही तैनात पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

मतगणना केंद्रों पर मोबाइल फोन, पेन, इलेक्ट्रॉनिक यंत्र, संदिग्ध वस्तु, असलहा ले जाने की मनाही

पुलिस अधीक्षक ने जारी अपने आदेश में कहा है कि 12 मार्च को जिला में होने वाली निकाय चुनाव की मतगणना को देखते हुए मतगणना स्थल अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर-13 कुरुक्षेत्र व बीडीपीओ कार्यालय इस्माइलाबाद में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

मतगणना स्थल के आस-पास पैदल व मोटरसाईकिल गस्त पार्टियों की भी नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही के सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश में कहा कि मतगणना केंद्रों पर मोबाइल फोन, पेन, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र, संदिग्ध वस्तु, असला वगैरह ले जाने की मनाही है। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जिला पुलिस द्वारा सेक्टर-13 के मुख्य मार्ग पर 14 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 मार्च को पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में मतगणना के दौरान अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर-13 कुरुक्षेत्र में 2 डीएसपी सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवान तथा बीडीपीओ कार्यालय इस्माइलाबाद में डीएसपी पेहवा सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 मार्च को सैक्टर-13 में मतगणना के लिए पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सैक्टर-13 मार्किट पार्किंग, मंदिर के आस-पास पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया है जहां पर पर्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक ने अपील है कि अपने वाहनों को सड़को पर ना खड़ा करें तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। नाको या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि 12 मार्च को अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर-13 की तरफ वाहन लेकर ना जाए ।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार