Kurukshetra News : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की महिला विंग ने तीज का त्यौहार मनाया धूमधाम से

0
126
The women's wing of the All India Agrawal Conference celebrated the festival of Teej
तीज का त्यौहार मनाती भारतीय अग्रवाल महिला विंग की सदस्य।
(Kurukshetra News) लाडवा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन लाडवा की महिला विंग द्वारा ब्राह्मणों वाली धर्मशाला में तीज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। महिला विंग की सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
 महिला विंग की प्रधान उर्मिल अग्रवाल ने बताया कि यह त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह इस त्यौहार के आने की पूरे साल इंतजार में रहती हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने पति की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर यह त्यौहार मनाती हैं। वहीं महिला विंग की सचिव कमलेश बंसल ने बताया कि तीज के कार्यक्रम में जहां अनेक प्रकार की गेम्स करवाई गई। वहीं पर फूलों की टोकरी लेकर चलना, चूड़ियां मैचिंग, मॉडलिंग, अंताक्षरी, डांस प्रतियोगिता, फैशन शो, तंबोला आदि भी करवाए गए।
विजेता महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि तीज के त्यौहार में झूला झूलने का बहुत ही महत्व है। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने झूला झूलने का खूब आनंद लिया और झूला झूलते समय झूले के पारंपरिक गीत भी गाए। कार्यक्रम के अंत में जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर प्रधान उर्मिल अग्रवाल, सचिव कमलेश बंसल, अंजू ,शशि, मोनिका, वंदना, ऊषा बंसल सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।