Kurukshetra News : विजेता बच्चे खेल जगत में अपना व अपने देश का नाम ऊंचा करेंगे : ओमनाथ सैनी

0
180
The winning children will bring glory to themselves and the country in the world of sports: Omnath Saini
भारत पब्लिक स्कूल में विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए।

(Kurukshetra News) बाबैन। भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन के विद्यार्थियों ने स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेते हुए विजयी होकर अपना परचम लहराया। स्कूल के खेलकूद विभाग कोच मनजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि  पानीपत में आयोजित तीन दिवसीय  स्टेट कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें  स्कूल के विद्यार्थियों ने  भाग लिया और 5 स्वर्ण, 3 रजत व 5 कांस्य पदकों के साथ कुल 13 पदक जीते। पदक जीतने वाले खिलाडियों में सावी, अवनी, भूमि, समरराज और अश्वत  ने स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं जेनिश, रिहान, हरकीरत ने रजत पदक जीता और प्राची, हिमानी, मयंक, आरव के साथ-साथ ऋषव ने कांस्य पदक जीता।  मेडल लेकर स्कूल में आए बच्चों को स्कूल के चेयरमैन ओमनाथ सैनी ने बहुत -बहुत शुभकामनाएं दी और बच्चों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमें इन बच्चों पर गर्व है।

यह निश्चय ही भविष्य में खेल जगत में अपना व अपने देश का नाम ऊंचा करेंगे।  इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल  सुनीता खन्ना ने खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस स्टेट चैंपियनशिप में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र हैं क्योंकि स्टेट प्रतियोगिता में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है और उसमें पदक जीतना सोने पर सुहागा जैसा है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शहर में होंगे 125.52 लाख रुपये के विकास कार्य, शहरवासियों को मिलेगी सुगम व सुरक्षित राह : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विकसित भारत के संकल्प पर आधारित है बजट : कंवरपाल