Kurukshetra News : प्रदेश का बजट प्रत्येक वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा : सांसद नवीन जिन्दल

0
67
राज्य का बजट हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगा: सांसद नवीन जिंदल
राज्य का बजट हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगा: सांसद नवीन जिंदल

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट प्रत्येक वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। बजट प्रस्तुत करते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी वर्गों का खास ध्यान रखा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए 2,05,017 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.70% अधिक है।

चुनाव के समय घोषणा पत्र में जो वायदे सरकार ने किए थे, उन्हें बजट प्रस्तुत करते समय पूरा करने का काम सरकार ने किया : नवीन जिन्दल 

सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि चुनाव के समय घोषणा पत्र में जो वायदे सरकार ने किए थे। उन्हें बजट प्रस्तुत करते समय पूरा करने का काम सरकार ने किया है। ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये प्रदान करने की योजना भी जल्दी शुरू कर दी जाएगी। फसल अवशेष को आग लगने से बचाने के लिए तथा प्रदूषण नियंत्रण पर रोक लगाने की दिशा में पराली प्रबंधन के लिए प्रति एकड़ 1,200 रुपये का प्रावधान किया गया है। सांसद जिन्दल ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए वे खुद भी प्रयासरत थे, जिसके लिए उन्होंने किसानों से धान के सीजन के बाद खुद भी संवाद किया था।

हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक संस्कृत मॉडल स्कूल खोले जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि इसे संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार होगा । उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश के सभी स्कूल अंग्रेजी माध्यम से हों और सीबीएसई से संबंधित हों। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आबंटित राशि को बढ़ाकर 9,579 करोड़ रुपये किया गया है, जिससे चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के माध्यम से सरकार ने मेधावी छात्राओं के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। इसके साथ-साथ महिलाओं, किसानों, युवाओं और शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे राज्य के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ

यह भी पढ़ें: Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स