(Kurukshetra News) लाडवा । बाबा बंसी वाला वृद्धाश्रम द्वारा आयोजित कथा के समापन पर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बाबा बंसी वाले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कथा व्यास आचार्य महेश गुरु जी का भी आशीर्वाद लिया। मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि बाबा बंसी वाले एक संत थे जिन्होंने हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव किए और उन्हें जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उनके अनुयायियों ने बाबा जी के नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाया है ।
शिवरात्रि व्रत है अत्यंत महत्वपूर्ण, जो शिव की कृपा और मोक्ष की प्राप्ति का है मार्ग : आचार्य महेश गुरु
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें धार्मिक पर्वों के अवसर पर जब भी समय मिलता है तो लाडवा वृद्धाश्रम में वहां रहने वाले बुजुर्गों के बीच जाते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं। मुख्यमंत्री ने वृद्धाश्रम में चल रहे विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।
बाबा बंसी वाला वृद्धाश्रम के प्रधान विकास सिंघल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी समय-समय पर वृद्धाश्रम में आकर बुजुर्गों की कुशलक्षेम लेते रहते हैं और उनके लिए उपहार भी लाते हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री सुभाष सुधा,भाजपा जिलाध्यक्ष तजिंदर सिंह गोल्डी, मंडल प्रधान शिव गुप्ता, पवन गर्ग, मोनिका बंसल, का स्वागत किया।
संस्था के प्रधान विकास सिंघल ने कथा में सहयोग करने के लिए मुख्य यजमान विजेंद्र गोयल, कृष्णा गोयल, अमित गोयल, मीडिया कर्मियों व सभी समाजसेवी संस्थाओं का भी आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पवन गोयल, नरेंद्र सिंघल, प्रदीप सहगल,धीरज वालिया, अनिल गुप्ता, अनुज गोयल, वीरेंद्र सिंघल, संजय सिंगला, राजकुमार सैनी, मदनलाल गोयल, हरिन्द्र सिंघल, अनिल गोयल, रजनीश गोयल,अशोक मित्तल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें