(Kurukshetra News) लाड़वा।  26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्री राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा लगभग पिछले एक महीने से प्रभातफेरी निकाली जा रही है। रविवार को समिति द्वारा प्रभात फेरी रोटरी क्लब के प्रधान नरेश गर्ग के निवास स्थान पर पहुंची। जहां पर समिति के सदस्य द्वारा कीर्तन किया गया।

समिति के प्रधान राजेश वर्मा बताया कि 26 फरवरी को भगवान भोलेनाथ की विशाल बारात निकाली जाएगी, जो कि शहर के नगर खेड़े से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद हिंदू हाई स्कूल में पहुंचेगी। जहां पर शिव विवाह किया जाएगा। उन्होंने कहा की शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकिए निकाली जाएगी।

वही प्रभातफेरी के दौरान समिति के म्यूजिकल डायरेक्टर अनिल मलिक द्वारा भगवान भोलेनाथ के सुंदर-सुंदर भजन सुनाए गए। समिति की ओर से रोटरी प्रधान नरेश गर्ग व परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रभातफेरी में आए सभी श्रद्धालुओं को उपहार वितरित किए गए। मौके पर अमित सिंघल, अरुण करुडवाल, राकेश गर्ग, कमल किशोर, घनश्याम कंबोज, राकेश कंबोज, विशाल, विपिन शर्मा, संदीप गर्ग, संदीप गोयल, हैप्पी जिंदल, संजय गर्ग उनतक गर्ग, नवीन गर्ग, विशाल गर्ग, अमन गर्ग, सोमनाथ, जीत चौहान अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स