Kurukshetra News : कांग्रेस की विचारधारा के साथ जुड़ना आज समय की आवश्यकता है : पांचाल

0
214
The need of the hour is to connect with the ideology of Congress: Panchal
गांव टाटका में बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल व अन्य।

(Kurukshetra News) बाबैन। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल ने कहा कि मौजूदा सरकार के पिछले 10 साल के शासनकाल में प्रदेश का हर वर्ग परेशान है, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई की मार से जनता दुखी है, इसके साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है जिससे प्रदेश के युवाओं व आमजन में आक्रोश बढ़ता दिख रहा है, आज प्रदेश के युवा विभिन्न तरीकों से विदेशों की तरफ पलायन कर रहा हैं जिसकी वजह से समाज का ताना-बाना बिखरने लगा है, ऐसी परिस्थितियों में केवल कांग्रेस पार्टी ही ऐसा राजनीतिक दल है जो प्रदेश की व्यवस्था को न केवल संभाल सकती है बल्कि वापस पटरी पर ला सकती है।

जयपाल पांचाल गांव टाटका में बूथ कमेटी की मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष रामपाल सैनी, मामचंद प्रजापत, साहब सिंह पांचाल, सुल्तान सिंह सैनी, नरेंद्र कुमार, धर्म सिंह, चंदगीराम, जयपाल वाल्मीकि, गुरनाम सिंह, प्रवेश कुमार, नवीन सैनी, ओम प्रकाश, गुरमेल सिंह, आदि अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।