(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। सांसद नवीन जिंदल ने अंबाला हिसार हाइवे पर गांव थाना के निकट बने टोल प्लाजा को यहां से हटाने की मांग को लेकर केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा है।
पत्र के माध्यम से सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि मार्च 2022 में संसद सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि 60 किलोमीटर के दायरे में केवल एक ही टोल प्लाजा रहेगा।
यदि निर्धारित रेंज में दूसरा टोल प्लाजा होगा तो उसे यहां से हटाया जाएगा। लेकिन अंबाला हिसार रोड पर गांव थाना के निकट और इस्माईलाबाद से आगे गांव सैनी माजरा के निकट दो टोल पड़ते हैं। दोनों की आपस में दूरी 45 किलोमीटर से भी कम है। यदि कैथल के लोगों को अंबाला की तरफ जाना हो तो उन्हें दो जगह टोल देना पड़ता है। थाना टोल प्लाजा पर आने-जाने के लगभग 135 रुपए और सैनी माजरा में भी इतने ही रुपए वाहन चालकों को देने पड़ते हैं।
सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय सडक़ एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर थाना टोल प्लाजा को यहां से हटाने की मांग की है। सांसद की इस मांग का पिहोवा के आसपास के गांवों और कैथल के लोगों ने समर्थन किया है। ग्रामीण सिकंदर बाखली, संदीप गर्ग, तनु गुप्ता, जगत सिंह आदि ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ऐसे नेता हैं। जो अपने क्षेत्र की जनता के समक्ष आने वाली प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे दूर करवाने का प्रयास करते हैं।