Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में दर्जनों महिलाओं और बच्चों को काटने वाला उत्पाती बंदर आखिरकार पकड़ा गया

0
148
The mischievous monkey that bit dozens of women and children in Kurukshetra was caught
  • दर्जनों महिलाओं और बच्चों को काट चुका था ये बंदर

(Kurukshetra News ) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। खासकर सेक्टरवासियों के लिए। पिछले कई दिनों से सेक्टर वासियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे एक उत्पाती बंदर को आखिरकार नगर परिषद के कर्मचारियों और मथुरा से आई बंदर पकड़ो टीम के सदस्यों ने पकड़ ही लिया। ये बंदर इतना खतरनाक था कि इसने पकड़े जाने के बाद भी टीम के एक सदस्य को काट खाया।

खैर अब इस बंदर को पकड़ लिया गया है। इस बंदर को अब संयोंसर के जंगलों में छोड़ दिया गया है। इस बंदर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है और कुरुक्षेत्र के उपायुक्त, डीएमसी, नगर परिषद और वन विभाग का आभार प्रकट किया।

मौके पर मौजूद बंदर पकड़ो टीम के सदस्य नसरुद्दीन ने बताया कि मथुरा से स्पेशल इस बंदर को पकड़ने के लिए पहुंचे हैं। और आखिरकार इसे पकड़ ही लिया है। अब इसे संयोंसर के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
वहीं सेक्टर 2 से ही पार्षद प्रतिनिधि पवन चौधरी ने बताया कि इस उत्पाती बंदर ने सेक्टर 2 और 3 में पिछले 3,4 दिनों में दर्जनों महिलाओं और बच्चों को काट लिया था।

अब इसके पकड़े जाने से लोगों को राहत मिली हैं। वहीं मौके पर मौजूद नगरपरिषद के क्लर्क राकेश कुमार ने बताया कि कल से ही नगरपरिषद की टीम इस उत्पाती बंदर को।पकड़ने की मुहिम में लगी हुई थी। आखिरकार आज इसे पकड़ ही लिया गया।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार