Kurukshetra News : मैंगो डे बनाने का मुख्य मकसद बच्चों को मौसमी फलों के महत्व के बारे में जागरुक करना : खुशबू सैनी

0
171
The main objective of creating Mango Day is to make children aware about the importance of seasonal fruits: Khushboo Saini
सावित्री बाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित मैंगो डे प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चें।

(Kurukshetra News) बाबैन। सावित्री बाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मैंगो डे मनाया । मैंगो डे बनाने का मुख्य मकसद बच्चों को मौसमी फलों के महत्व व रंगों के बारे में बताना था। सभी बच्चे पीले रंग की ड्रेस में अपने साथ एक एक आम का फल लेकर आए व बच्चों द्वारा आम के फल की पेंटिंग बनाकर आम पर कविता भी सुनाई गई।

प्रधानाचार्य खुशबू सैनी ने बताया कि हमारे देश में आम को फलों का राजा कहा गया है। आम हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाता है। स्कूल प्रबंधक अक्षय सैनी ने कहा कि आम स्वादिष्ट होने के साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी होता है।

यदि किसी को लू लग जाती है तो कच्चे आम का पानी-पीने से उसे बहुत ही राहत मिलती है। कम समय में लू समस्या भी चली जाती है। गर्मी के इस मौसम में हर व्यक्ति आम खाना पसंद करता है जिसके लिए लोगों को गर्मियों तक इंतजार करना पड़ता हैं। उन्होंने बच्चों को आह्वान किया कि अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आम जरुर खाए।