Kurukshetra News : सुगनी देवी स्कूल में द लिटिल चैंप फन फिएस्टा कार्यक्रम मनाया धूमधाम

0
101
सुगनी देवी स्कूल में द लिटिल चैंप फन फिएस्टा कार्यक्रम मनाया धूमधाम
सुगनी देवी स्कूल में द लिटिल चैंप फन फिएस्टा कार्यक्रम मनाया धूमधाम

(Kurukshetra News) लाडवा। लाडवा के सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने बताया कि स्कूल में द लिटिल चैंप फन फिएस्टा कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में रजनी और मुस्कान ने कत्थक नृत्य के माध्यम से सरस्वती वंदना की। उसके बाद मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कक्षा यू•के•जी और एल•के•जी• के बच्चों द्वारा पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत किया गया ।

नन्हे कदमों की कदम ताल सब के मन को बहुत पसंद आई| इसके बाद कक्षा पहली और दूसरी की छात्राओं द्वारा हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ बाहर से आए बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जैसे फैंसी ड्रेस, डांस मम्मी के साथ ,गाना पापा के साथ, कलरिंग, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट और फन गेम्स आदि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का समापन कक्षा पांचवी के बच्चों ने पंजाबी गिद्दे के द्वारा किया। मौके पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य प्रधान रंजना गोयल, ट्रेजरार राजकुमार गर्ग जी उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने कहा कि छोटे बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं अतः अभिभावक एवं शिक्षक उन्हें बहुत ही सजकता के साथ ढालें । उनमें बचपन से ही अच्छे संस्कारों का संचार करें। इसके बाद प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने इस कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 5G लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : एचएसजीएमसी चुनाव को लेकर जगदीश झिंडा का बड़ा ऐलान