(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष साहिल सुधा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी। अब आतंकवादियों और पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पांच ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। इसके अलावा भी और कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
आतंकवादियों ने बेहद ही कायराना तरीके से हमला किया
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों ने बेहद ही कायराना तरीके से हमला किया है जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई होगी, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार अपराध के सख्त खिलाफ है। यह हमला ना केवल निर्दोष पर्यटकों के जीवन पर हमला है, बल्कि कश्मीर में शांति व सामान्य स्थिति की कोशिशों पर भी एक गंभीर चुनौती है।
आतंकवादी हमले के बाद देश ने पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश ने पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया। अब पाकिस्तान मां- मां कहकर रोता रहेगा। पाकिस्तान की अंदरूनी हालात बहुत खराब है, वहां की सरकार को भारत के साथ अच्छा संबंध बनाकर देश के विकास के लिए कार्य करना चाहिए था, लेकिन पाकिस्तान ऐसा ना करके गुंडागर्दी करते हुए लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और छोटी-छोटी हरकतें करने से बाज नहीं आता। अब पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का समय आ गया है।
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को मानवता के खिलाफ सबसे जघन्य अपराध बताते हुए इस क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण हमले कभी भी भारतीय नागरिकों, सशस्त्र बलों या राष्ट्र की भावना के संकल्प को हिला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश ऐसे कठिन समय में एकजुट है और आतंकवाद से डरने या झुकने वाला नहीं है। यह कायराना हरकत है, जिसने निर्दोष लोगों की जान ली। नागरिकों का बलिदान सदैव स्मरण रहेगा और हम उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के प्रति कल सुबह 9 बजे सेक्टर 17 के सामने श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने भाजपा के सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और युवा साथियों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए मारे गए निर्दोष पर्यटकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दे।
यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों में निहित है विश्व कल्याण और शांति का मार्ग : मैथ्यू हितकारी