Kurukshetra News : मंच ने 100 के करीब भावी चिकित्सकों को किया सम्मानित

0
105
मंच ने 100 के करीब भावी चिकित्सकों को किया सम्मानित
मंच ने 100 के करीब भावी चिकित्सकों को किया सम्मानित

(Kurukshetra News ) कुरुक्षेत्र। रोड़ क्षत्रिय प्रगति मंच के 5वें वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्यातिथि डा. माधुरी सिंह ने कहा कि बिरादरी के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित कर मंच समस्त समाज को प्रेरणा देने का काम कर रहा है। युवा पीढ़ी को इन होनहार भावी चिकित्सकों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करनी जरूरी है। इस तरह के समारोह में सम्मान मिलने से इन होनहारों का भी हौसला बढ़ता है।

ब्रह्मसरोवर के नजदीक स्थित केएस पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुृए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू राम टाया ने कहा कि पांच साल पहले मंच का गठन समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से ही किया गया था। पिछले पांच वर्षों से मंच निरंतर समाज के बीच जाकर उन्हें सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक कर रहा है और बिरादरी के उत्कृष्ट कार्य करने वालों सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ा रहा है। समारोह में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पहुंची मुख्यातिथि डा. माधुरी सिंह को मंच का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।

अतिथियों ने सामाजिक कुरीतियों को भगाने और नशे से दूर रहने का दिया संदेश

इसके साथ ही रोड़ जागृति मंच का रोड़ क्षत्रिय प्रगति मंच में विलय करने की घोषणा की गई। इस समारोह में करीब 100 होनहार एमबीबीएस, एमडी, बीएएमएस, बीडीएस, वेटरनरी सर्जन और अन्य एलाइड चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर ने कहा कि समाज की अन्य संस्थाओं को भी मंच से प्रेरणा लेते हुए कार्य करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद कैथल के अध्यक्ष कर्मबीर कौल ने कहा कि मंच की ओर से समाज को जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा वह सराहनीय है।

जिला परिषद कुरुक्षेत्र के उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी डीपी ने कहा कि मंच समाज भलाई का कार्य करते हुए सामाजिक कुरीतियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस समाज सेवा के लिए मंच की हर कोई सराहना कर रहा है। जिप के पूर्व अध्यक्ष गुरदयाल सुनहेड़ी ने भी सभी से समाज सेवा के लिए अग्रणी रहने का आह्वान किया। करनाल के चौधरी अस्पताल के चिकित्सक डा. बलबीर सिंह ने कहा कि समाज में जागरूकता और भाईचारे के लिए हर वर्ग को साथ लेकर चलना जरूरी है।

जगद्गुरु स्वामी ब्रह्मानंद आश्रम से संत मां दर्शना देवी व देव अभिलाषा से गुरु की महिमा का गुणगान किया। समारोह को कांग्रेस सैनिक किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष जगत सिंह, सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री ईशम सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंच के संरक्षक पृथ्वी सिंह, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप, प्रचार मंत्री नसीब सिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र मथाना, चिकित्सा प्रकोष्ठ से डा. लाभ सिंह, सलाहकार अमर सिंह, उत्तराखंड से प्रदेशाध्यक्ष सेवा सिंह, मीडिया प्रभारी महेंद्र खनौदा व मुल्तान कौल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र धाम के चप्पे-चप्पे पर विराजमान है ऐतिहासिक, पौराणिक तीर्थ:ज्ञानानंद

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें