Kurukshetra News : महोत्सव के पश्चिमी घाट पर सजा है बंदियों की शिल्पकला की करामात को प्रदर्शित करता समान

0
98
महोत्सव के पश्चिमी घाट पर सजा है बंदियों की शिल्पकला की करामात को प्रदर्शित करता समान
महोत्सव के पश्चिमी घाट पर सजा है बंदियों की शिल्पकला की करामात को प्रदर्शित करता समान

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी तट पर कारागार विभाग हरियाणा द्वारा लगाए गए स्टॉल पर प्रदेश की जेलों में बनाए जाने वाले लकड़ी व अन्य सामान को डिस्पले किया गया है। जिसे देखने में पर्यटक दिलचस्पी ले रहे हैं। यह स्टॉल कारागार विभाग हरियाणा द्वारा लगाई गई है, जिसमें लकड़ी के फर्नीचर के अलावा लकडी से बना अन्य बेहतरीन सामान प्रदर्शित किया गया है। यहां बता दें कि प्रदेश की कुरुक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर, सोनीपत, करनाल, नूह, हिसार-1 व 2, कैथल, जींद आदि जेलों के बंदियों द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पादों की महोत्सव में लगाई गई है।

जेलों में बंदियों द्वारा तैयार किया गया यह सामान लोगों को काफी पसंद आ रहा 

कारागार विभाग के स्टॉल में लकड़ी का सामान, आयुर्वेदिक आंवला का मुरब्बा, एलोवेरा जूस, तुलसी अर्क, गुलाब जल आदि सामान को उचित दामों पर बिक्री के लिए रखा गया है। कारागार विभाग के स्टॉल पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि जेलों में बंदियों द्वारा तैयार किया गया यह सामान लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लकड़ी का फर्नीचर जिसमें आरामदायक कुर्सी, मेज, फोल्डिंग मेज, लकड़ी से बना छोटा मन्दिर एवं विभिन्न प्रकार हस्त निर्मित सामान लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ सामान की एडवांस बुकिंग की जाती है और सामान को तैयार करवाकर बाद में उसकी डिलीवरी संबंधित व्यक्ति को करवा दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित