Kurukshetra News : देश की आजादी की लड़ाई में हरियाणा के वीर सैनिकों का रहा अहम योगदान:पंकज सेतिया

0
123
देश की आजादी की लड़ाई में हरियाणा के वीर सैनिकों का रहा अहम योगदान:पंकज सेतिया
देश की आजादी की लड़ाई में हरियाणा के वीर सैनिकों का रहा अहम योगदान:पंकज सेतिया

(Kurukshetra News) लाडवा। उपमंडल अधिकारी नागरिक पंकज सेतिया ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में हरियाणा के वीरों का अहम योगदान रहा है। इन वीरों ने हस्ते-हस्ते देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इन्हीं अमर बलिदानों के कारण देश आजाद हुआ और भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र राष्ट्र बना।
एसडीएम पंकज सेतिया रविवार को उपमंडल प्रशासन की तरफ से अनाज मंडी के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले एसडीएम पंकज सेतिया, नगरपालिका की अध्यक्षा साक्षी खुराना, तहसीलदार नमन धानिया ने शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके उपरांत एसडीएम पंकज सेतिया ने अनाज मंडी लाडवा के परिसर में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और उपमंडल प्रशासन की तरफ से विभिन्न विभागों ने सरकार की उपलब्धियों को दर्शाती शानदार झांकियां भी प्रस्तुत की।

हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में ‘‘पूर्ण स्वराज‘‘ के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया : एसडीएम

एसडीएम ने उपमंडल वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में ‘‘पूर्ण स्वराज‘‘ के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी आने वाली पीढिय़ां किसी की गुलाम बनकर न रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके। आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं और यहीं कारण की देश की सशस्त्र सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है। आपको बताना चाहूंगा कि ने हरियाणा अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है।

उपमंडल गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के कार्यक्रम में मास पीटी शो की भी शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों और गणमान्य लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएसपी रणधीर सिंह, बीडीपीओ लाड़वा साहब सिंह, तहसीलदार लाड़वा नवम धानिया, बीडीपीओ बाबैन रूबल दीनदयाल,एसडीओ पंचायतीराज सुरेन्द्र कौशिक, नायब तहसीलदार बलकार सिंह व श्रवण कुमार, मार्किट कमेटी सचिव संत लाल, एसएचओ लाडवा कुलदीप, डॉक्टर गणेश दत्त, जिला उपाध्यक्ष ओमवीर बुढा, मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Gurugram News : वर्ष 2012 में बने नियम को लागू करने के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24+ पर 40,000 का डिस्काउंट