(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी की जन आशीर्वाद यात्रा कुरुक्षेत्र की राजनीति में नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्रणाम थानेसर, निर्माण थानेसर अभियान के तहत डीडी शर्मा  जनसंपर्क अभियान चलाकर आमजन के मुद्दो और क्षेत्र के विकास के साथ अपनी चुनावी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं।  इसी कड़ी में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मेरी बहन, मेरी शान कार्यक्रम का अयोजन पिपली रोड स्थित एक निजी पैलेस में हुआ, कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की संख्या में महिलाओं ने डीडी शर्मा को राखी बांधकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंची मातृ शक्ति के आशीर्वाद और बहनों के प्यार और समर्थन ने जय भगवान शर्मा डीडी को थानेसर हल्के की आवाज बना दिया। गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र में राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भी रक्षाबंधन पर्व पर शक्ति प्रदर्शन किया वहीं लाडवा में संदीप गर्ग और पिहोवा में संदीप ओंकार के अलग अलग कार्यक्रम आयोजित हुए हैं परंतु डीडी भीड़ के लिहाज और सफल कार्यक्रम आयोजित कर सब पर भारी पड़े हैं। डीडी शर्मा की मेहनत और बहनों के समर्थन ने मेरी बहन, मेरी शान कार्यक्रम को शानदार और यादगार बना दिया।

बहनों के आशीर्वाद और प्यार ने बना दिया ऋणी

जय भगवान शर्मा डीडी ने रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी बहन, मेरी शान कार्यक्रम साबित कर रहा है कि मेरी बहन मेरी आन, बान, शान और मान हैं। मेरी बहनों के समर्थन, आशीर्वाद और प्यार ने मुझे ऋणी बना दिया और मैं इस ऋण की अदायगी करूंगा।
डीडी शर्मा ने कहा कि उनको रोकने, नीचा दिखाने के लिए यहां अपने आपको बड़ा नेता कहने वाले कई लोग मेरे विरुद्ध षडयंत्र रच रहे हैं। परंतु मेरी बहनों के समर्थन और उपस्थिति ने मेरा होंसला बढ़ा दिया, अगर आपका प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ है तो मैं किसी भी ताकत से लड़कर जीत दर्ज करूंगा।

जय भगवान शर्मा डीडी के समर्थन में उठे माता बहनों के हाथ

जय भगवान शर्मा डीडी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने जय भगवान शर्मा डीडी का सियासी कद बढ़ा दिया वहीं कई समांतर कार्यक्रमों के बावजूद डीडी शर्मा सफल शक्ति प्रदर्शन में कामयाब रहे। डीडी शर्मा के समर्थन में जहां हजारों माता बहनों के हाथ उठे वहीं कार्यक्रम ने विरोधियों के हौंसले पस्त कर दिए।

थानेसर हल्के में बदलाव और विकास की साक्षी बनेंगी मेरी बहनें

जय भगवान शर्मा डीडी ने कार्यक्रम में उमड़ी माता बहनों की रिकॉर्ड भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संकल्प आंदोलन बन गया है, जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है विरोधियों में बैचेनी बढ़ रही है। मेरी बहनों के आशीर्वाद ने आज मेरा जीवन सफल कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों के आशीर्वाद और समर्थन से उन्होंने जनता के हक की लडाई लडने के लिए कमान संभाली है। थानेसर में बहने बदलाव और विकास की साक्षी बनेगीं ।

थानेसर ने गांव, गांव शहर और कालोनियों की माता बहनों ने दिया डीडी को आशीर्वाद

जय भगवान शर्मा डीडी को रक्षा सूत्र बांधने के लिए छत्तीस बिरादरी की महिलाएं कार्यक्रम पंहुची। मेरी बहन, मेरी शान कार्यक्रम में शहर की विभिन्न कालोनियों, सेक्टरों, मोहल्लों और गांव गांव, घर घर से महिलाएं निकल कर आईं। डीडी शर्मा की कर्मभूमि खेड़ी मारकण्डा के हर घर से माताओं, बहन बेटियों ने शिरकत की वहीं अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की आधी आबादी ने डीडी को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं की जितनी सख्या थी उतनी संख्या बाहर थी, कई समांतर कार्यक्रमों के बावजूद डीडी शर्मा ने जलवा दिखा दिया।