Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

0
99
केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने केशव पार्क (थीम पार्क) में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने के आरोपी देवेन्द्र वासी हमायुपुर जिला रोहतक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि दिनांक 22 मार्च को पुलिस को दी अपनी शिकायत में आशीष वासी लखनऊ यूपी ने बताया कि वह आश्रम में रहकर पढ़ाई करता है। वह अपने मित्र आकाश व शोरण के साथ कुरुक्षेत्र में स्वामी हरीओम महाराज के 1008 कुंडीय जनकल्याण यज्ञ में आया था। 18 मार्च से 27 मार्च तक केशव पार्क में चलने वाले यज्ञ की व्यवस्था स्वामी हरिओम महाराज द्वारा की जा रही है ।

4 बजे से 8 बजे तक यज्ञ करने के बाद वह सभी सैनी धर्मशाला में नाश्ता करने गए

दिनांक 22 मार्च को वह अपने पंडित साथियों के साथ सुबह 4 बजे से 8 बजे तक यज्ञ करने के बाद वह सभी सैनी धर्मशाला में नाश्ता करने गए थे। नाश्ते की शिकायत को लेकर जब वो सभी स्वामी हरिओम के पास गए और नाश्ते की शिकायत करने लगे तो वहां मौजूद स्वामी के सुरक्षा कर्मियों ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर गोली चला दी। एक गोली उसकी जांघ में लगी, उसे इलाज के लिए हस्पताल में दाखिल करवाया गया। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में जान से मारने की नीयत से गोली चलाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।

24 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक जयपाल, सहायक उप निरीक्षक गुरबक्स, कर्मबीर सिंह, हवलदार कुलदीप, प्रवीन व सिपाही अमित कुमार की टीम ने केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने के आरोपी देवेन्द्र वासी हमायुपुर जिला रोहतक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स