Kurukshetra News : अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद द्वारा आयोजित 41वें राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन

0
56
अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद द्वारा आयोजित 41वें राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन
अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद द्वारा आयोजित 41वें राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद द्वारा अपने 80वें संकल्पना वर्ष और 41वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कुरुक्षेत्र में किया गया। 8 से 10 मार्च तक दु:खभंजन मंदिर हॉल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के तीसरे दिन संस्था के अध्यक्ष प्रो. डॉ. शंकर कुमार सान्याल, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ. मनीष कुकरेजा, हरिजन सेवक संघ दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष भगवान शर्मा, सचिव डॉ. निशा बल त्यागी, अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. आर. एस. डवास, डॉ. स्वामी शंकरानन्द सरस्वती, महासचिव डॉ. नरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अस्मिता भौमिक, प्रिथा कुंडू, रूद्राणी गोप तथा आरव नायक ने योग प्रदर्शन से किया। डॉ. मनीष कुकरेजा ने ‘इनोवेटिव वे ऑफ योग’ पर अपना व्याख्यान तथा वीडियो प्रस्तुत किया।

सद्भावना के बगैर सामाजिक समरसता की कल्पना भी नहीं की जा सकती तथा प्राकृतिक चिकित्सा ऐसी विद्या : डॉ. निशा बाला 

तीसरे दिन का विषय “सद्भावना” था। डॉ. निशा बाला त्यागी ने कहा कि सद्भावना के बगैर सामाजिक समरसता की कल्पना भी नहीं की जा सकती तथा प्राकृतिक चिकित्सा ऐसी विद्या है जो सद्भावना को अपना औषधि मानती है। श्री भगवान शर्मा ने कहा कि गांधी जी ने जो सद्भावना का बीज रोपा था उसकी प्रासंगिकता हमेशा बनी रहेगी। डॉ. स्वामी शंकरानन्द सरस्वती ने कहा कि गांधी जी के चिंतन और प्रयोग की दो धाराएं प्राकृतिक चिकित्सा और सद्भावना एक दूसरे की पूरक हैं जो तन और मन को स्वस्थ करती है। डॉ. नरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि परंपरा, विरासत, सद्भावना के माध्यम से ही विश्व कल्याण तक पहुंचा जा सकता है। विश्व गुरु बनने की प्रक्रिया में सद्भावना की सीढ़ी है।
इसके अलावा दयाल सिंह, सतीश राठी, एडवोकेट सुरजीत सिंह तथा जगदीश चौधरी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। डॉ. प्रदीप टाकू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार