(Kurukshetra News) लाडवा। जय हिंद पब्लिक स्कूल डूडी में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग नृत्य, नाटक और कला प्रदर्शनी के माध्यम से तीज की महत्ता को प्रस्तुत किया। स्कूल में झूले को सजाकर बच्चों को झूले झुलाए गए। जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया।कार्यक्रम में विभिन्न पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। प्रधानाचार्य  कुलबीर सिंह ने तीज के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट फिरनी और घेवर खाने का प्रबंध किया गया। जिसमें सभी ने तीज का आनंद लिया।
इस उपलक्ष में सभी अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।