(Kururkshetra News) लाडवा। एच. सी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल मथाना में आज हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चेयरमैन संजीव गौड़ ने बच्चों को तीज के महत्व के बारे में बताया। हरियाली तीज का त्योहार सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में सभी बच्चों ने सुंदर-सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।
विद्यालय के सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय की लड़कियों ने भी मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। तीज के त्यौहार को विद्यालय के सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने मिलकर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव गौड़ और प्रधानाचार्य सपना ने सभी बच्चों और अध्यापकगणों को शुभकामनाएं व तीज की बधाई दी। इस मौके पर अर्चना, मंजू ,अनीता, परविंदर, मनजीत, काजल, रेनू, हिमानी, पूजा, गीता, रूपा, मधु, निताशा, सुमन, सीमा, सोनम, सुनील आदि सभी मौजूद रहे।