Kurukshetra News : विधानसभा चुनावों की पल-पल की गतिविधियों पर गठित टीमों द्वारा रखी जाएगी पैनी नजर : राजेश जोगपाल

0
262
Teams formed will keep a close watch on every moment of the assembly elections: Rajesh Jogpal

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनावी गतिविधियों पर पैनी निगाहें रखी जाएंगी। इन विधानसभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल व प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना नहीं करने दी जाएगी। आईएएस राजेश जोगपाल ने शनिवार को उपायुक्त कुरुक्षेत्र का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने देर सायं उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार विधानसभा चुनाव में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। इस जिले की चारों विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या के आधार पर 810 बूथ बनाए गए है, इसमें 609 ग्रामीण और 201 शहरी क्षेत्र में है। यह बूथ 512 लोकेशन पर बनाए गए है। इनमें 427 लोकेशन ग्रामीण क्षेत्र और 85 शहरी क्षेत्र में है। इस जिले में 17615 मतदाता की आयु 18 से 19 वर्ष के बीच में है तथा 9253 मतदाताओं की आयु 85 वर्ष से उपर, 448 मतदाताओं की आयु 100 वर्ष से उपर तथा 7497 पीडब्ल्यूडी मतदाता है।

उन्होंने कहा कि जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में चार-चार मॉडल, महिला, युवा व पीडब्ल्यूडी बूथ बनाए गए है, जिनमें लाडवा विधानसभा में ठाकरी देवी राजकीय स्कूल, शाहबाद में सीनियर सेकेंडरी राजकीय स्कूल, थानेसर में सेठ टेक चंद स्कूल व पिहोवा में नगर पालिका कार्यालय में मॉडल बूथ स्थापित किया गया है। इसी प्रकार लाडवा में राजकीय स्कूल, शाहबाद में आर्य कन्या स्कूल, थानेसर में बाल भवन स्कूल, पिहोवा में जीपीएस गढ़ी लांगरी में महिला बूथ, युवा बूथ की स्थापना लाडवा के राजकीय स्कूल नंबर पीएसआई 123, शाहबाद के खानेवाल खालसा स्कूल, थानेसर के महाराणा प्रताप स्कूल व पिहोवा के राजकीय स्कूल में की गई है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी बूथ की स्थापना लाडवा के पब्लिक स्कूल बण, शाहबाद के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, थानेसर के राजकीय पब्लिक स्कूल व पिहोवा के टेगौर पब्लिक स्कूल में की गई है। इस मौके पर एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम विवेक चौधरी, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, डीआईपीआरओ डा.नरेन्द्र सिंह, डीडीपीओ विकास कुमार, डीआरओ चेतना चौधरी, तसहसील कार्यालय से सहायक मीनू, सर्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

चारों विधानसभाओं में 7 लाख 70 हजार 356 मतदाता करेंगे मतदान :

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की चारों विधानसभाओं में 7 लाख 70 हजार 356 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन चुनावों में 2244 सर्विस मतदाता भी शामिल है। इस जिले की लाडवा विधानसभा में 1 लाख 95 हजार 916 मतदाताओं में 1 लाख 1 हजार 244 पुरुष, 94670 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर की वोट है। इसी प्रकार शाहबाद विधानसभा में 1 लाख 71 हजार 70 मतदाताओं में 89313 पुरुष, 81755 महिलाएं, 2 थर्ड जेंडर, थानेसर विधानसभा में 2 लाख 16 हजार 937 मतदाताओं में 1 लाख 12 हजार 102 पुरुष, 1 लाख 4 हजार 832 महिलाएं, 7 थर्ड जेंडर तथा पिहोवा विधानसभा में 1 लाख 86 हजार 433 मतदाताओं में 96525 पुरुष, 89904 महिलाएं तथा 4 थर्ड जेंडर की वोट शामिल है।

विस चुनावों को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए 67 सेक्टर अधिकारी :

विधानसभा आम चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पूरे जिले में 67 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसके अलावा 24 जोनल मजिस्ट्रेट, 24 फ्लाईंग स्क्वायड टीम, 24 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 4 वीडियो सर्विलांस टीम नियुक्त की है। इसके अलावा चुनाव खर्चा निगरानी टीम का भी गठन किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : ओलंपियन विनेश फौगाट टिकट मिलने पर पहली बार पहुंची सुसराल