तीन बच्चों के पिता ने पिहोवा रोड स्थित आश्रम के सामने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
333
Suicide by Hanging on the Tree
Suicide by Hanging on the Tree
इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
कुरुक्षेत्र पिहोवा रोड़ पर स्थित आश्रम के सामने पेड़ पर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर की। मृक्त व्यक्ति की पहचान 38 वर्षीय राजकुमार वासी गढ़ी सिंगा के रूप में हुई है। मृक्त व्यक्ति करनाल के बदसालु में मामा के लड़के के पास लकड़ी का काम करता था।

मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान

Suicide by Hanging on the Tree
Suicide by Hanging on the Tree

मौत के कारणों का अभी फिलहाल कुछ पता नही चल पाता,लेकिन बताया ये जा रहा है कि मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर से करीब 8 बजे काम के लिए निकली थे। घर मे किसी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा भी नही था।

पेड़ पर लटका हुआ दिखाई दिया व्यक्ति 

Suicide by Hanging on the Tree
Suicide by Hanging on the Tree

उन्होंने बताया कि राजकुमार की 2 बेटियां और एक छोटा बेटा है। मौके पर मौजूद अप्रवासी मजदूर ने बताया कि जब वो काम पर जाने के लिए घर से निकला तो उसे सामने पेड़ पर व्यक्ति लटका हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने अपने साथी को दी। वही सूचना मिलते ही ज्योतिसर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। परिवार की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतारा गया।

पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया 

Suicide by Hanging on the Tree
Suicide by Hanging on the Tree

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र भेज दिया गया है। किन कारणों से व्यक्ति ने आत्महत्या ऐसी घटना को अंजाम दिया है उसकी जांच की जा रही है।