Kurukshetra News : ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का सफल समापन

0
150
Kurukshetra News : ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का सफल समापन
Kurukshetra News : ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का सफल समापन

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्ट मीट का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ जो रविवार तक चला। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति दी।

ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के तीनों स्कूलों से विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया

अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता और सुदेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन और मशाल प्रज्वलित कर किया। चारों हाउस ने अपने-अपने ध्वज को लेकर मार्च पास्ट किया। तत्पश्चात एक सौ, दो सौ, चार सौ, आठ सौ व पंद्रह सौ मी. की दौड़, टग आफ वार, हर्डल रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के तीनों स्कूलों से विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया और सभी में स्पोर्ट्स मीट को लेकर उत्साह और जोश स्पष्ट दिखाई दे रहा था। स्पोर्ट्स मीट के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष वरुण गुप्ता और श्रीमती शिल्पी गुप्ता ने स्कूल के समस्त विद्यार्थियों और स्टाफ का इवेंट को प्रभावशाली और कामयाब बनाने के लिए उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें : Kuruskhetra News : ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी बॉक्सर मनोज कुमार ने फिट इंडिया अभियान के तहत चलाया 5 किलोमीटर साइकिल