(Kurukshetra News) बाबैन। सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। आयु 17 वर्ग में लडकियों की कुश्ती प्रतियोगिता में सैनी स्कूल की छात्रा वर्षा ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही स्नेहा, विरेंद्र कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। आयु 14 वर्ग में लडकों की कुश्ती में जतिन मैहता ने दूसरा स्थान हासिल किया। आयु 14 वर्ग में कराटे में देव ने प्रथम, आयु 17 वर्ग में लडकों में आशु ने प्रथम व अनिश दूसरे स्थान पर रहे। आयु 14 वर्ग में कब्बड्डी में दिपेश का राज्य स्तर की टीम में चयन किया गया। आयु 19 वर्ग में बॉक्सिंग में आदित्य शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। आयु 17 वर्ग में क्रिकेट में लडकियों की टीम में 4 लडकियों का जिला की टीम में चयन हुआ जिसमें छात्रा श्रेया, स्नेहा, ऐजल, वर्षा हैं इसके साथ ही आयु 19 वर्ग में लडकियों में छात्रा जानवी व दिव्या काजिला स्तर की टीम में चयन हुआ। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रीटा ढिंढसा व स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढिंढसा ने सभी बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी गई। स्कूल के बाईस प्रिंसिपल प्यारे लाल ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता के साथ-साथ हमें भी बच्चों की इस भारी सफलता पर गर्व है और भविष्य में भी हमारा आशीर्वाद है कि ये बच्चे भविष्य में भी इसी तरह की जीत हासिल करेंगे। अवसर पर स्कूल के पीटीआई सुनील कुमार, विनोद शर्मा, अंजू अरोडा, जयभगवान, नीरज व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।