Kurukshetra News : नवयुग स्कूल के विद्यार्थियों ने दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की मदद की

0
93
Students of Navyug School helped disabled and elderly voters.
दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की मदद करते नवयुग स्कूल के छात्र।

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर बूथ नंबर 59, 60, 61 व 62 में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान का ही परिणाम था कि यहां लोगों ने बढ़ – चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ,आशीष कैप्टन ग्रीन हाउस, हिमांशु को- कैप्टन रैड हाउस, केशव को -कैप्टन यैलो हाउस, मोहित वाइस कैप्टन यैलो हाउस, अंश वाइस कैप्टन रैड हाउस ने मतदान के दौरान दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की मदद की।

इस दौरान मतदाताओं को पंक्तिबद्ध करने एवं उन्हें पर्ची के अनुसार उनके चयनित बूथों की जानकारी देने में तत्पर रहे। इन विद्यार्थियों ने अपनी पूरी ईमानदारी के साथ मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। मतदाताओं को इच्छा अनुसार पानी के लिए मार्गदर्शन करना, दिव्यांग एवं असहाय मतदाताओं को व्हीलचेयर की सहायता से मतदान केंद्र तक पहुँचाने जैसे कार्यों में यह बच्चे नि:स्वार्थ भाव से सेवा देते रहे।

शिक्षिका व बी एल ओ रणबीर व सीमा के मार्गदर्शन में इस टीम ने दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर पर बैठाकर मतदान केंद्र पर लाने व वोटिंग कम्पार्टमेंट तक पहुँचाने में उनकी मदद की। निरिक्षण करने आए अधिकारियों ने उनका मनोबल बढ़ाया व उनके उत्कृष्ट सेवा भाव की प्रशंसा की। विद्यालय के डायरेक्टर बी.डी. गाबा ने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्यों से विद्यार्थियों को अपने देश व समाज के प्रति कर्तव्यों का ज्ञान होता है जो निश्चित रूप से एक अद्वितीय कार्य है।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : नवयुग स्कूल के विद्यार्थियों ने दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की मदद की

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : मतदान के लिए घोड़े पर सवार होकर पहुंचे सांसद नवीन जिंदल

यह भी पढ़ें : Kurkushetra News : गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया मतदान