Kurukshetra News :ग्लोब हेरिटेज के विद्यार्थियों ने किया राष्ट्रपति भवन का भ्रमण

0
172
Students of Globe Heritage visited Rashtrapati Bhavan
राष्ट्रपति भवन का भ्रमण करते ग्लोब हेरिटेज स्कूल के बच्चे व अध्यापकगण।
(Kurukshetra News) लाडवा। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन का भ्रमण किया। कोर्डिनेटर सुमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का भ्रमण किया और साथ ही अमृत उद्यान व इण्डिया गेट का भी भ्रमण किया। उनके अनुसार राष्ट्रपति भवन में वहां की मार्गदर्शक रचना द्वारा बच्चों को पूरा राष्ट्रपति भवन घुमाया गया व उसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए भवन के प्रारम्भ में स्थित बुद्धा स्टेचू, जयपुर कॉलम, भारत रत्न जैसे अनेक अवार्ड दिए जाने वाली जगह दरबार हॉल, अशोका हॉल, डोम, आदिवासी प्रदर्शनी सहित वहां उपस्थित हर विशेष वस्तु के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने हाल ही में दरबार हॉल का नाम बदल कर गणतंत्र मंडपम व अशोका हॉल का नाम बदल कर अशोका मंडपम रखने की भी जानकारी दी। अमृत उद्यान में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पौधों व फूलों के बारे में जानकारी हासिल की व उद्यान की सुंदरता ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को मंत्रमुग्ध किया। इंडिया गेट पर पहुँच कर बच्चों ने उसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की व वहां खूब आनंद लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या रीतू सिंगला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण से बच्चों को न केवल उसके बारे में जानकारी मिलती है बल्कि उनके शैक्षिक अध्ययन में प्रायोगिक उदाहरण के साथ साथ अनुभव में भी वृद्धि होती है। अवसर पर अमित सिंघल, संजय कुमार, राजेश कुमार, विनोद टंडन, विशाल कुमार व पूजा कम्बोज सहित स्कूल का स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।