Kurukshetra News : भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने किया स्वास्थ्य मॉडल एग्जीबिशन का आयोजन

0
214
Students of Bharat School of Nursing organized a health model exhibition.
भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग में मॉडल एग्जीबिशन का अवलोकन करते हुए चेयरमैन ओमनाथ सैनी।

(Kurukshetra News) बाबैन। भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं के द्वारा आज मॉडल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया । इस एग्जीबिशन में भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए स्वास्थ्य संबंधित मॉडल बनाये। इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भारत ग्रुप आफ इन्स्टिच्युट के चेयरमैन ओम नाथ सैनी ने मुख्य रूप से शिरकत की और मॉडल एग्जीबिशन का अवलोकन किया।

छात्राओं ने सभी मॉडल के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए। छात्राओं ने मॉडलज के माध्यम से स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर दर्शाया। इस कार्यक्रम में छात्राओं के माता पिता भी शामिल हुए। बच्चों ने मॉडल्स के जरिये यह बताने की कोशिश की किस प्रकार हमारा शरीर काम करता है और साथ ही बच्चों में एग्जीबिशन के प्रति उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर भारत ग्रुप ऑफ इन्स्टिच्युट के चेयरमैन ओम नाथ सैनी, भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग की हेड ऑफ डिपार्टमेंट पूजा, प्रिंसिपल अंकुश, दिनेश शर्मा बिंट व सभी स्टाफ मेंबर्स, जीएनएम और एएनएम के छात्र उपस्थित रहे।