कुरुक्षेत्र। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में खाली प्लाटों में गंदगी डालने और स्वच्छता के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी नागरिकों को अपना योगदान देना होगा। अगर कोई व्यक्ति स्वच्छता को ग्रहण लगाएगा तो उस पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा शनिवार को सर्किट हाउस से नगर परिषद की तरफ से आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त नेहा सिंह, डीएमसी एवं सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, नगर परिषद के ईओ अभय यादव ने सर्किट हाउस से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया और लगातार 2 घंटे स्वच्छता सेवकों के साथ-साथ पूर्व राज्यमंत्री व उपायुक्त ने श्रमदान किया। इस अभियान के दौरान प्लास्टिक और वेस्ट मटेरियल को एकत्रित करके थैलों में डाला गया। इसके साथ ही अधिकारियों को प्लास्टिक का नियमानुसार डिस्पोजल करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। यह स्वच्छता अभियान सर्किट हाउस से शुरू होकर सेक्टर 2 और 3 जीटी रोड तक चलाया गया।
सेक्टर 7 ग्रीन बेल्ट में मिट्टी की होगी फिलिंग और ड्रेनेज होल का होगा निर्माण
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सेक्टर 7 ग्रीन बेल्ट में मिट्टी की फीलिंग करने और ड्रेनेज होल का निर्माण करने के लिए कहा। इस निर्माण कार्य को पूरा करने की जिम्मेवारी नगर परिषद को सौंपी गई। इसके साथ ही सेक्टर 7 के नागरिकों को इस जगह पर छोटा पार्क विकसित करने का सुझाव भी दिया।
उपायुक्त ने 2 मकान मालिकों को नोटिस देने व चालान करने के दिए निर्देश
उपायुक्त नेहा सिंह ने सेक्टर 7 खाली प्लाटों में गंदगी डालने वाले 2 मकान मालिकों को नोटिस देने के साथ-साथ चालान करने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही दुकानों के बाहर गंदगी फैलाने वाले दुकान मालिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस अभियान के तहत शनिवार को प्लास्टिक वेस्ट और वेस्ट मटेरियल को एकत्रित करने पर फोकस रखा गया है।
500 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक जुर्माने का है प्रावधान
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने 27 नवंबर से स्वच्छता महाअभियान का आगाज किया था। इस महाअभियान को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है और शहर के 18 जोनों में स्वच्छता को लेकर काम किया जा रहा है। इस शहर में स्वच्छता को लेकर जारी किए गए आदेशों की अवहेलना करने वालों के चालान भी किए जाएंगे और इस बार प्रावधान किया गया है कि नियमानुसार 500 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक का जुर्माना भी किया जा सकता है।
Also Read:Chandigarh News: लायंस क्लब ने करवायी 10 वी आँखें दान
Also Read:Chandigarh News: ग्लोबल एलायंस फॉर राइट्स एंड ड्यूटीज़ ने हमारा संविधान
Also Read:Chandigarh News: सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16 पंचकूला के वार्षिकोत्सव में मची धूम
Also Read:Chandigarh News: मेयर ने गांव डड्डूमाजरा का दौरा कर बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा