(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। भारतीय जनता पार्टी की कुरुक्षेत्र जिला की विस्तारित जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन एक निजी पैलेस में किया गया । जिसमें विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट, राज्य मंत्री सुभाष सुधा, डॉ पवन सैनी व कृष्ण बेदी, राहुल राणा मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रवि बतान ने की । हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कुरुक्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। जिला कार्यकारिणी की बैठक के बाद स्पीकर गुप्ता ने कुरुक्षेत्र के चारों मंडलों के अध्यक्षों की बैठक और चारों विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और पत्रकारों से बातचीत में ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को 75 दिन का टास्क संगठन की तरफ से दिया गया है और कार्यकर्ता इस 75 दिन में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे घर-घर जाकर कम नायब सैनी और बीजेपी की नीतियों का प्रचार करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से चेयरमैन धर्मबीर मिर्ज़ापुर,धूमन किर्मिच, जिलापरिषद चेयरपर्सन कँवलजीत कौर, जिला महामंत्री जस्वीन्द्र सैनी व तेजीन्द्र गोल्डी, जिला मीडिया प्रमुख शैलेश वत्स,प्रवीन चौधरी, हरपाल चीका, गुलशन सैनी, राहुल शर्मा, अनु माल्यान,भारती, रेनू खुगर  उपस्थिति रहे।