Kurukshetra News : हरियाणा में चल रही है बदलाव की आंधी : मेवा सिंह 

0
245
Storm of change is blowing in Haryana: Mewa Singh
डीग गांव में ब्राह्मण धर्मशाला के भवन का शिलान्यास करते हुए विधायक मेवा सिंह। 

(Kurukshetra News) बाबैन। लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने गांव डीग में 10 लाख रुपए की लागत से बने भीम राव अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही विधायक ने ब्राह्मण धर्मशाला में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हाल का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि शाहबाद-लाडवा रोड़ से डीग तक 11 लाख रुपए से पीडबल्यूडी की सड़क का निर्माण भी उनके प्रयासों द्वारा हो चुका है।

मेवा सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष का विधायक होते हुए भी उनके द्वारा लाडवा विधानसभा हल्के में भरपूर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब बदलाव की आँधी चल रही है क्योंकि जनता भाजपा के 10 साल के कुशासन से तंग आ चुकी है।

केंद्र सरकार की हरियाणा के प्रति बेरुखी यह है कि इस बार के बजट में हरियाणा को कुछ भी नहीं मिला। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने बजट में हरियाणा प्रदेश का नाम तक नहीं लिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार हरियाणा के प्रति कितनी गंभीर है। इस अवसर पर सुमित कुमार सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य प्रदीप शर्मा, नंबरदार राजीव शर्मा, पूर्व सरपंच सोमनाथ शर्मा, मुकेश शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, पंचायत सदस्य पूर्ण चंद शर्मा, नवीन शर्मा, अभिषेक शर्मा, मनीष कुमार, नितिन कुमार व निर्मल सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।