Kurukshetra News: शुगर मिल शाहबाद में एक इंजीनियर मामले की जांच अब करेंगी स्टेट विजिलेंस:सुधा

0
151
State Vigilance will now investigate the case of an engineer in Sugar Mill Shahbad

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने शाहबाद शुगर मिल कर्मचारी यूनियन के महासचिव रामकुमार को न्याया दिलवाने के लिए शुगर मिल के एक इंजीनियर से संबंधित मामले की जांच स्टेट विजिलेंस को सौंपने के आदेश दिए है। हालांकि इस इंजीनियर के मामले में 2 एमडी की जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट भी दी जा चुकी है, लेकिन हाउस के समक्ष शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों और कष्टï निवारण समिति के सदस्यों की मांग पर जांच का जिम्मा स्टेट विजिलेंस को सौंपने के आदेश दिए गए है।
राज्यमंत्री सुभाष सुधा सोमवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति के चेयरमैन एवं परिवहन मंत्री असीम गोयल के किन्ही आकस्मिक कारणों से बैठक में ना आने के कारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने एजेंडे की 16 में से 13 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और 3 शिकायतों में प्रार्थी के ना पहुंचने पर शिकायतों को लंबित रखने के आदेश दिए है। इसके अलावा हाउस के समक्ष दर्जनों लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखी और इन तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों की सेवा करना ही सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। इस लक्ष्य को जहन में रखते हुए तमाम अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना चाहिए। इस मामले में जरा सी भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए समिति की बैठक के एजेंडे की ब्रीफिंग की है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जेएस रंधावा, एडीसी डा. वैशाली शर्मा सहित अधिकारी और कष्टï निवारण समिति के सदस्य मौजूद थे।

डेरों में 16 घंटे लाइट के मामले में लापरवाही हुई तो बिजली कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने शाहबाद के गांव पाडलू में 25 डेरों के नागरिकों ने पैट से 16 घंटे बिजली की सप्लाई में लापरवाही बरतने के मामले में कड़ा संझान लेते हुए कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता 16 घंटे बिजली ना मिलने के मामले की जांच करेंगे, अगर इस मामले में कर्मचारियों की लापरवाही मिली तो विभाग की तरफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही डेरा वासियों को सरकार के आदेशानुसार 16 घंटे बिजली नियमित रुप से मिलनी चाहिए। बैठक में गांव झिंवरहेड़ी निवासी मंगत राम ने खेतों में बिजली ट्रांसफार्मर को लेकर अपनी शिकायत रखी कि लगभग डेढ़ माह टयूबवैल के जंफर तोड़ कर बिजली सप्लाई बंद कर दी, जिससे आलू की फसल सूख गई। इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करने के बाद राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने आदेश दिए कि यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन शिकायतकर्ता की संतुष्टि के लिए और कार्रवाई के लिए निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। इस मामले की जांच के लिए एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है और कष्ट निवारण समिति के सदस्य सहदेव मल्हान और मदन लाल सहयोग करेंगे।

जमीन के गिरदावरी मामले में एफआईआर दर्ज करेंगी पुलिस

हाउस के समक्ष गांव उझाना निवासी मंहत योगी पीर राजनाथ ने महंत योगी शामनाथ की वर्ष 2009 में मृत्यु के बाद डेरे की चल-अचल संपति के मामले में पूजा-पाठ करने वाले व्यक्ति ने फर्जी कागजात बनाकर जमीन की लगभग 40 वर्ष पुरानी गिरदावरी 12 फरवरी 2024 को अपने नाम करवा ली और रोजनामचे में ग्रामीणों के झूठ बोलकर फर्जी हस्ताक्षर करवा लिए। इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निष्पक्ष कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। इस मामले में पुलिस जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें ताकि प्रार्थी को न्याय मिल सके।
महिला के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर और पुलिस की निगरानी में प्रार्थी बनाएगा मकान
गांव चक्रवर्ती मौहल्ला निवासी सुनीता रानी ने हाउस के समक्ष शिकायत रखी कि कुबेर कॉलोनी में दुकान के लिए उनका एक प्लाट है। इस प्लाट की रजिस्टरी, इंतकाल सहित तमाम दस्तावेज उनके नाम है। लेकिन एक महिला ने इस प्लाट पर अपना दावा किया है और उन्हें दुकान का निर्माण करने से रोक रही है। यहां तक कि महिला मारपीट पर भी उतर आती है। इस मामले में राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाए तथा पुलिस की निगरानी और डयूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दुकान का निर्माण कार्य शुरु करवाया जाए।

सरपंच के दोहरे ब्यान होने के कारण फिलहाल डिपो धारक की सप्लाई की बंद

गांव दयालपुर में राजेंद्र कुमार ने शिकायत रखी कि गांव में डिपो समय पर नहीं खुलता और महीने के आखिरी दो दिन ही खोलता है और ग्रामीणों को सप्लाई नहीं मिलती है। इस मामले में निरीक्षक द्वारा जांच की गई और सरपंच द्वारा भी डिपो ना खोलने की रिपोर्ट दी गई। लेकिन सरपंच और कुछ पंचों ने दोबारा डिपो धारक के पक्ष में ब्यान दिया है। इस मामले में राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों का पक्ष जाना, जिसमें स्पष्टï किया गया कि मामले की दोबारा जांच तक डिपो धारक की सप्लाई रोक दी गई है और उपभोक्ताओं को नजदीक के डिपो से सप्लाई देना शुरु कर दिया गया है।