Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

0
204
Punjabi Samaj Sabha, State Minister Subhash Sudha
(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। गीता की जन्मस्थली कुरुक्षेत्र रविवार देर रात एक ऐसे कार्यक्रम की गवाह बनी जिस कार्यक्रम में पंजाबी समाज के दिग्गज राजनेता सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़े अनेक किस्सों को अपने समाज के लोगों के समक्ष खुलकर रखा और अपने दिल की बात बिना किसी झिझक और लाग लपेट के सांझा की। अवसर था पंजाबी समाज सभा द्वारा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पंजाबी समाज को धर्मशाला हेतु स्थान अलॉट करवाने पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा का अभिनंदन समारोह। कुरूक्षेत्र में रेलवे रोड स्थित होटल पर्ल मार्क में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में अभिनंदन समारोह में कुरुक्षेत्र शहर के पंजाबी समाज के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया और सुभाष सुधा का समाज को धर्मशाला के लिए जमीन उपलब्ध करवाने पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद समाज के सभी लोगों से राज्यमंत्री सुभाष सुधा खुद उनके बीच जाकर मिले। उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद किया, अपने हम उम्र साथियों से हाथ मिलाया गले मिले और युवाओं को आशीर्वाद देते हुए उनके साथ सेल्फियां भी करवाई।

कुरूक्षेत्र में पंजाबी समाज सभा द्वारा राज्यमंत्री सुभाष सुधा का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित

कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुभाष सुधा को पंजाबी समाज सभा द्वारा पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। साथ ही उनके युवा पुत्र एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष साहिल सुधा का शॉल पहनाकर बुक्के भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन आशीष सभरवाल और फतेहचंद गांधी ने किया। कार्यक्रम के दौरान जहां राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने अपने समाज के लोगों के समक्ष अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव अपने परिवार और राजनीति से जुड़े संघर्ष और उपलब्धियों को सांझा किया और अपने मन की बात को खुलकर अपने समाज के समक्ष रखा। वहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विवेक चावला ने बड़े ही क्रांतिकारी अंदाज में राज्य मंत्री सुभाष सुधा के जीवन और कुरुक्षेत्र के विकास में उनके द्वारा किए गए कार्यों की पिछले विधायकों, मंत्रियों और सरकारों से तुलना करते हुए सुभाष सुधा के व्यक्तित्व और कार्यशैली पर खुलकर प्रकाश डाला।

सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने किया स्वागत, पंजाबी धर्मशाला के लिए जगह अलॉट करवाने पर जताया आभार

कार्यक्रम में डॉक्टर सुरेंद्र गौड़ ने भी राज्य मंत्री सुभाष सुधा की कार्यशैली की प्रशंसा की और एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण कार्य के दौरान सुभाष सुधा की कार्यशैली को सबके सामने सांझा किया।

कार्यक्रम में पंजाबी समाज सभा के प्रधान डॉक्टर एसी नागपाल

 संरक्षक विजय सभरवाल ने भी पंजाबी समाज सभा द्वारा इस धर्मशाला को लेकर किए गए संघर्ष का जिक्र करते हुए उस संघर्ष में शामिल समाज के सभी लोगों को याद करते हुए उनका आभार प्रकट किया वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह और राज्यमंत्री सुभाष सुधा का भी पंजाबी धर्मशाला के लिए जमीन उपलब्ध करवाने हुए सभा की ओर से आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष प्रदीप झांब, वरिष्ठ उपप्रधान मुकंद लाल सुधा, वरिष्ठ सदस्य एवं राष्ट्रीय पंजाबी महासभा में उपाध्यक्ष चरणजीत गाबा, राजेंद्र जुनेजा सचिव, प्रवीण ढींगरा, धीरज गुलाटी, अश्वनी अरोड़ा, डिवेन भाटिया, संजीव छाबड़ा, आनंद बजाज, राजन चावला एडवोकेट, कृष्ण धमीजा, प्रेम मदान, डॉक्टर सुरेश भोला, डॉक्टर सोनी, डॉक्टर सेठी, डॉक्टर एस एस अरोड़ा, डॉक्टर नीरज झांब, डॉक्टर डी के ललित, डॉक्टर संदीप छाबड़ा, मदन मोहन छाबड़ा, डॉक्टर दीपक राय बब्बर, प्रोफेसर दुआ, कवि बजाज, दीपक सिडाना, संजय सिडाना, पंकज अरोड़ा, राम लाल अरोड़ा, धर्मेंद्र सचदेवा सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे पंजाबी समाज के लोग भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।