(Kurukshetra News) लाडवा। आज लाडवा की भरपूर कॉलोनी में स्थित यूथ स्पोर्ट्स अकैडमी में ब्लॉक स्तरीय कराटे ,ताइक्वांडो, जूडो , रेसलिंग तथा बॉक्सिंग के खेल स्पर्धाएं करवाई गई प्रतियोगिताओं में लाडवा के सभी निजी और सरकारी स्कूलों ने भाग लिया और अपनी अपनी खेल क्षमता के अनुसार जिला स्तर के लिए सिलेक्ट हुए इस अवसर पर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ चौधरी जोग ध्यान द्वारा करवाया गया।

इस अवसर पर अकादमी के कोच चमन लाल ने आए हुए सभी स्कूलों से कोच एवं शारीरिक शिक्षकों का तह दिल से धन्यवाद किया क्योंकि सभी खेल यहां पर बिना किसी ऑब्जेक्शन के संपन्न करवाए गए। अवसर पर कोच सतविंदर सिंह, कोच कुलवंत वर्मा, कोच करण सिंह गौरी, कोच गौरव ढिलोड़ बपदा , संजय कश्यप, कोच विकास जूडो प्रशिक्षक एवं कोच मनोज कुमार, सचिन कुमार बन और जितेंद्र चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।