(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। बी॰आर॰ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता का 78वाँ अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत 14 अगस्त को कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिये विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रतन चंद सरदाना जी (भूतपूर्व प्राचार्य, गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय) रहे।

14 अगस्त विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत समूह गान, शास्त्रीय नृत्य कत्थक, संभाषण एवं कविता पाठ का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि श्री रतन चंद सरदाना जी ने छात्रों को उत्तरदायी नागरिक एवम् राष्ट्र-प्रेमी होने को प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन दीपक चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य में भी निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती पूजा कंबोज ने अपने उद्बोधन में छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ने को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष श्री संदीप चोपड़ा, सचिव कुलदीप चोपड़ा, डॉ. मोनिका सोफत चोपड़ा एवं उपप्राचार्या डॉ॰ मीनाक्षी सिंह उपस्थित रहे। राष्ट्र-गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।