(Kurukshetra News) लाडवा। सहारा इंटरनैशनल स्कूल लाडवा में हरियाली तीज के उपलक्ष में आज मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों ने तीज के उपलक्ष में नृत्य, कविता वाचन, भाषण आदि बड़े ही जोश और उमंग के साथ प्रस्तुत किये। विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल व गीतिका अग्रवाल ने तीज के त्योहार का महत्त्व बताते हुए सभी को तीज की बधाई दी। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या, रितु गोगिया ने सभी को तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को संस्कृति से जोड़े़ रखने के लिए विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : प्राचीन मुल्तान सभा कुरुक्षेत्र ने मनाया मुल्तान जोत महोत्सव
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन