Kurukshetra News : श्रावण मास में श्री कालेश्वर महादेव की उतारी गई विशेष आरती।

0
252
Special aarti of Shri Kaleshwar Mahadev was performed in the month of Shravan.
श्री कालेश्वर महादेव की आरती उतारते हुए मुख्य अतिथि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा तथा उनके परिजन।

(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री कालेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार की रात्रि को विशेष आरती का आयोजन श्री ब्राह्मण एवं तीर्थद्वार सभा द्वारा किया गया। श्री कालेश्वर भगवान की इस आरती में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जलेश शर्मा ने सपरिवार भाग लिया।

जलेश शर्मा अपनी धर्मपत्नी अपर्णा शर्मा तथा अपनी माता पुष्पा देवी के साथ कालेश्वर मंदिर परिसर में पहुंचे। इस अवसर पर श्री ब्राह्मण एवं तीर्थद्वार सभा द्वारा संचालित वेद पाठशाला के आचार्य नरेश व् मंदिर के पुजारी राकेश शुक्ला के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने उनका वेद मंत्र उच्चारण तथा शंख ध्वनि के साथ स्वागत किया।

सभा के मुख्य सलाहकार जय नारायण शर्मा तथा प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारी ने जलेश शर्मा तथा उनके परिजनों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने सपरिवार कालेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की और विश्व कल्याण की कामना की। सभा की ओर से मुख्य अतिथि तथा उनके परिजनों को अंग वस्त्र बैठकर सम्मानित किया गया और भगवान कालेश्वर का प्रसाद भेंट किया गया।इस आरती में प्रसाद की सेवा कुलविंदर सलूजा परिवार की ओर से रही।

सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि कालेश्वर महादेव मंदिर एकमात्र शिवालय है जहां शिवजी के साथ नंदी नहीं है। इस मंदिर में पूजा का विशेष महत्व है। श्रावण मास में इस मंदिर में श्री ब्राह्मण एवं तीर्थद्वार सभा द्वारा विशेष आरती का आयोजन किया जाता है। सभा के मुख्य सलाहकार जय नारायण शर्मा ने बताया कि इस बार पांच सोमवार है और प्रत्येक सोमवार को कालेश्वर महादेव मंदिर में सभा द्वारा विशेष आरती आयोजित की जाएगी।