प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्रीकालेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार को विशेष आरती हुई, जिसमें मुख्य यजमान उपायुक्त मुकुल कुमार पहुंचे।
विश्व कल्याण और कोरोना मुक्ति के लिए कामना
मंदिर परिसर में पहुंचने पर सभा के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया और कुरुक्षेत्र वेद संस्कृत विद्यालय एवं छात्रावास के आचार्य नरेश कौशिक के नेतृत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण के साथ उपायुक्त को आशीर्वाद दिया। उपायुक्त ने 51 जोत के साथ विश्व कल्याण और कोरोना मुक्ति की कामना हेतू कालेश्वर महादेव की विशेष आरती की। मंदिर के पुजारी सुनंदन मिश्रा द्वारा भगवान कालेश्वर महादेव का फूलों के द्वारा भव्य श्रृंगार किया गया। सभा के पदाधिकारियाो ने उपायुक्त मुकुल कुमार तथा नगर परिषद के अधिकारी केएल बठला को प्रसाद भेंट किया।
श्रावण मास में पूजा व आरती का विशेष महत्व
आचार्य नरेश कौशिक तथा पुजारी सुनंदन मिश्रा ने बताया कि कालेश्वर महादेव की श्रावण मास में पूजा व आरती करने का विशेष महत्व है। कालेश्वर महादेव देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान शिव नंदी को छोड़कर प्रकट हुए थे और महाप्रतापी राजा रावण को काल पर विजय का आशीर्वाद दिया था। इस मंदिर में नंदीगण नहीं है। भगवान कालेश्वर की पूजा करने से व्यक्ति की कभी अकाल मृत्यु नहीं होती। इस मंदिर में सोमवार और शनिवार को पूजा का विशेष महत्व है और दूर दराज के प्रदेशों और विदेशों से श्रद्धालु इस मंदिर में श्रावण मास में विशेष पूजा करने के लिए आते हैं।
आरती में भाग लिया
इस विशेष आरती में श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा, प्रधान श्याम सुंदर तिवारी, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, पूर्व प्रधान पंडित पवन शर्मा पौनी, निवर्तमान पार्षद नितिन भारद्वाज लाली, केएल बठला, यशपाल शर्मा, सुशील शर्मा, यशपाल, डा. विजय शर्मा, विजय अत्री, बालकिशन सिखोले, रवि शर्मा, पूर्ण चंद, गोपाल शर्मा, पीयूष शाह, माइ्रचंद सैनी, अशोक शर्मा, सुनील राजपाल, अश्वनी गौतम, अश्वनी गोगा, दीपक मिश्रा, राजीव अच्चू स्वामी, नीरज टीटा, सतीश शर्मा, कुलवंत सलूजा, नरेंद्र कुमार शर्मा, मधुमति, सरोज शर्मा, विनोद, कुसुम, राजरानी, रीटा बठला, निशा, रेणू शर्मा, रवि किशोर, राजकुमार काला, हरीश गौंदीया, अशोक लीला, महावीर सहित सभा के अनेक सदस्यों ने आरती में भाग लिया।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत