Kurukshetra News : निट कुरुक्षेत्र में शिक्षांगन 2025 का शानदार आगाज

0
84
Shikshaangan 2025 has a grand start at NIT Kurukshetra

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र के एससीएसए द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्सव “शिक्षांगन 2025” का भव्य उद्घाटन आज, 19 अप्रैल, 2025 को जुबली हॉल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों – इंजिनियर अनुराग सिंह, इंजीनियर सारिका और इंजिनियर जयवीर यादव के स्वागत के साथ हुआ।

इसके पश्चात,शिक्षा समिति सलाहकार प्रोफेसर पी.सी. तिवारी, संकाय प्रभारी डॉ. नियति बलियान और डॉ. विकास सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया, जो ज्ञान और विद्या के प्रकाश का प्रतीक हैं।प्रोफेसर पी.सी. तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों,शिक्षा समूह के संयोजकों व शिक्षा समूह के छात्रों का अभिनंदन किया और शिक्षांगन के महत्व पर प्रकाश डाला।

शिक्षांगन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, जेमिका और शालू ने मधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद, शिक्षा की एक स्वयंसेविका, जोशिता श्रीवास्तव ने प्रेरणादायक भाषण दिया।इस अवसर पर शिक्षांगन उत्सव का टीज़र लॉन्च किया गया, जिसने आगामी दो दिनों की झलक दिखाई। दीपक और पारस की मनमोहक बांसुरी और गायन की जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद, पूर्वा, अनुष्का और सलोनी ने महाभारत के दृश्यों को जीवंत करती हुई एक शानदार नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने भारतीय संस्कृति की गहराई को दर्शाया।एस सी एस ए के संकाय प्रभारी डॉ. नियति बालियान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों व कर्मचारी जनों और आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Kurukshetra News : मसाना में पंजाबी धाम की स्थापना करने में ट्रस्ट के सदस्यों का रहेगा अहम योगदान-सुभाष सुधा