Kurukshetra News : एसजीपीसी धर्म प्रचार कमेटी द्वारा द्वारा सिखी के प्रचार हेतु लगातार हो रहा कार्यक्रमों का आयोजन : सुखविंदर सिंह

0
208
SGPC is continuously organizing programs to promote Sikhism: Sukhwinder Singh
जानकारी देते सुखविंदर सिंह।
(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  धर्म प्रचार कमेटी द्वारा संचालित सिख मिशन हरियाणा कुरूक्षेत्र द्वारा सिखी के प्रचार प्रसार हेतु लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सिख मिशन हरियाणा के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, सचिव धर्म प्रचार कमेटी बलविंदर सिंह काहलवा, एसजीपीसी के सीनियर मीत प्रधान हरभजन सिंह मसाना की अगुवाई में सिख मिशन हरियाणा द्वारा सिख धर्म के प्रचार प्रसार हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इंचार्ज सुखविंदर सिंह के 6 माह के कार्यकाल में अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 5 गुरमति समागम आयोजित किए जा चुके हैं। इनके अलावा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 4 अमृत संचार कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें 164 लाभार्थियों ने अमृत पान ग्रहण किया। इसी प्रकार 5 प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जा चुके हैं साथ एक दस्तार मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा चुका है। आने वाली 28 जुलाई को गांव मांडी में गुरबाणी कंठ मुकाबला आयोजित किया जाएगा। आने वाले दिनों में भी सिखी के प्रचार हेतु कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने सभी सिख संगत से अपील की कि इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लें।