(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर अभियान के पहले दिन 300 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। पहले दिन के कार्यक्रम में शिक्षाविद रमेश सांगवान विशेष सहयोग दिया। उन्होंने सभी को नशे, डेंगू व इस मौसम में होने वाले रोगों से बचाव बारे बताया।
इस मौके पर विशेषकर नशे के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि नशे से हमारे मानसिक संतुलन तथा व्यवहार में विपरीत प्रभाव पड़ता है। हमारे अंदर सही ग़लत में फ़र्क़ करने की क्षमता कमजोर हों जाती है और हम गलत काम करने लगते है। परिणामस्वरूप बच्चों एवं युवाओं की पढ़ाई का भी नुकसान होता है। इसलिए सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के जिला महासचिव नरेश शर्मा ने बताया कि सेवा ट्रस्ट के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल के नेतृत्व में बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए व डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि अध्यापकों को विद्यार्थियों के व्यवहार पर नज़र रखनी चाहिए। अगर किसी के व्यवहार में बदलाव आता है तो उसकी दोस्त की तरह काउंसलिंग करें। सभी विद्यार्थियों की खेल कूद, योगा आदि अतिरिक्त गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करें। योग विद्यार्थियों को नशे से दूर रखता है।
इसे विद्यार्थियों की दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इस मौसम में पूरी बाजू के कपड़े पहने, कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें। प्रदीप वर्मा ने सेवा ट्रस्ट टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया। सेवा ट्रस्ट के जिला महासचिव नरेश शर्मा व रमेश सांगवान ने सभी को संस्था की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ़ से इम्यूनिटी बूस्टर किट भेंट की। इस अवसर पर वीरेंद्र, सुखदेव, विपुल, अनिल, गुरुदत्त शास्त्री, शिव प्रसाद, संजीव कुमार, शीतल शर्मा, मीनाक्षी,संध्या, राजकुमार इत्यादि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 10 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा…
US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…
हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…
Haryana New Airport: हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।…
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन से जुड़े विषयों पर की चर्चा Kaithal News…
Rajouri Mysterious Disease, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी लगातार कहर…