(Kurukshetra News) बाबैन : हरियाणा सरकार द्वारा सीड्स व पेस्टीसाइड्स बिक्री को लेकर बनाये गए नये सीड्स व पेस्टीसाइड्स एक्ट 2025 को लेकर बीज एवं पेस्टीसाइड्स विक्रेताओं में अपनी दुकाने बंद रख कर सरकार के प्रति रोष प्रदर्शन किया। बीज एवं पेस्टीसाइड्स विक्रेताओं ने बैठक कर सरकार से नये कानूनों को तुरंत वापिस लेने की मांग की है। बाबैन के सीड्स व पेस्टीसाइड्स विक्रेताओं मिल्खी राम गुप्ता, महेश कुमार, अशोक अरोड़ा, नीरज कुमार, पारस बठला, अनिल कुमार, सचिन सिंगला, बलकार सिंह, मुकेश कुमार का कहना है कि दुकानदार कंपनी से बिल के साथ सील बंद बीज व कीटनाशक दवा लाकर किसानों को बेचता है।
उन्होंने कहा कि सरकार के संशोधित कानून में विक्रेताओं के लिए कड़ी धाराएं लगाई गई है, जिससे किसी भी आदमी का इस व्यापार में रहना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अमानक बीज या कीटनाशक बेचने के पक्षधर नहीं है, लेकिन इस तरह के कानून कहीं न कहीं व्यापारियों का मनोबल गिराने अथवा उन्हें अपराधी दर्शाने का संकेत देते है।
बीज एवं पेस्टीसाइड विक्रेता एसोसिएशन बाबैन के प्रधान अश्वनी सिंगला ने कहा की प्रदेश स्तरीय संगठन के आह्वान पर हम सभी बीज व कीटनाशक विक्रेताओं ने अपनी दुकानें सात दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है यदि सरकार इस कानून को वापिस नही लेती तो दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते है। उन्होंने कहा कि किसी भी बीज या कीटनाशक के अमानक पाए जाने पर विक्रेता को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि वह केवल विक्रेता है न कि निर्माता।
कीटनाशक विक्रेता केवल मात्र कम्पनी द्वारा बनाए डिब्बा बंद उत्पाद ही बेचते है जिस उत्पाद को बेचने की अनुमति सरकार देती है
उन्होंने कहा कि कीटनाशक विक्रेता केवल मात्र कम्पनी द्वारा बनाए डिब्बा बंद उत्पाद ही बेचते है जिस उत्पाद को बेचने की अनुमति सरकार देती है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार को सीड्स व पैस्टीसाईड विक्रेताओं की मांग को पूरा नहीं करते तब तक बाबैन के सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखेंगे। इस अवसर पर रोहताश सैनी, बलकार, नरेश फौजी, चरण सिंह, अनिल सैनी, अजैब सिंह, जय प्रकाश शर्मा, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, विकास, रणधीर, जसबीर, विशाल, सुरेश, नवाब पूनिया व अन्य बीज व कीटनाशक विक्रेता उपस्थित रहे।
Rewari News : एचकेआरएन के तहत लगे पीजीटी व टीजीटी अध्यापकों को प्रदान की जाए जॉब सुरक्षा