इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सेक्टर-30 में अनेक विकास कार्य कराए हैं। सेक्टर की सभी सड़कों को ठीक करा दिया गया है। सेक्टर-30 शहर का सबसे सुंदर सेक्टर बनने जा रहा है। इसके साथ-साथ यहां पर शीघ्र ही एक सामुदायिक केंद्र बनेगा।
समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान: सुभाष सुधा
विधायक सुभाष सुधा ने एसोसिएशन के प्रधान पंडित सुरेश कुमार और कार्यकारिणी के सदस्यों की सक्रियता के लिए बधाई देते हुए कहा कि सेक्टर-30 की सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष सुधा की उपस्थिति में एसोसिएशन के प्रधान पंडित सुरेश कुमार एवं कार्यकारिणी की ओर से कार्यकारी अभियंता हुडा योगेश्वर, एसडीओ सुखविंदर सिंह, कनिष्ठ अभियंता ईशम सिंह, सुरेंद्र कुमार एवं बेलदार रामू को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। डा. केवल कृष्ण ने सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुए एसोसिएशन की ओर से सेक्टर-30 के विकास के लिए विधायक का धन्यवाद किया और सेक्टर की अन्य मांगों को भी रखा।
इन लोगों ने किया स्वागत
विधायक सुभाष सुधा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-30 में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने सेक्टर-30 में हुडा की ओर से बनाई सड़कों का लोकार्पण किया। इससे दौरान एसोसिएशन के प्रधान पं.सुरेश कुमार, एसोसिएशन के उपसचिव प्रेम सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, डॉ. केवल कृष्ण, सदस्य जय किशन शर्मा, सतबीर सिंह, सुरेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वर शर्मा, यशपाल शर्मा ने विधायक सुभाष सुधा का पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर कार्यकारी अभियंता हुड्डा विभाग योगेश्वर, पूर्व ब्लाक समिति अध्यक्ष थानेसर देवी दयाल शर्मा, एसडीओ हुडा विभाग सुखविंदर सिंह, जेई इसम सिंह, सुरेंद्र कुमार, बृजभूषण कौशिक, सुरेंद्र शर्मा, तेजपाल सिंह, हसला के उपप्रधान डॉ तरसेम कौशिक, सतीश शर्मा, सीपी शर्मा, चंद्रपाल राणा, सतबीर सिंह, कृष्ण शास्त्री, मनीष जिंदल, रामचंद्र कौशिक, टेक सिंह, राजन शर्मा, नसीब सिंह, मनोज कुमार, अश्विनी कुमार, एडवोकेट बल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत