Kurukshetra News: बच्चों के मनोबल को बढ़ाने हेतु सतयुग दर्शन ट्रस्ट करवा रहा मानवता ओलंपियाड 

0
215
Students of Government Women's College won prizes in various competitions
Students of Government Women's College won prizes in various competitions
कुरुक्षेत्र। सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा 10वां मानवता ओलंपियाड गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजराना कलां, झांसा, धुराला में करवाया गया। मानवता ओलंपियाड में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्य मनोज गावा, जितेंद्र अरोड़ा, प्रोमिला, अंजू, रेनु व भावना नागपाल मौजूद रहे। मनोज गाबा ने बताया कि मानवता ओलंपियाड एक आनलाइन प्रतियोगिता है। इसमें प्रश्न पत्र के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान को परखा जाता है। 40 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले हर प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट तुरंत ही प्राप्त हो जाता है। सदस्य जितेंद्र अरोड़ा ने बताया कि इस आॅनलाइन पेपर को 31 अगस्त तक कभी भी कर सकते हैं।  हरियाणा सरकार से भी हर स्कूल में मानवता ओलंपियाड करवाने की परमिशन ली गई है जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। 7 सितंबर को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा तथा विजेताओं को फरीदाबाद वसुंधरा परिसर में गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं को लैपटॉप, एलईडी, मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया जाएगा।