कुरूक्षेत्र। प्रदेश में सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने मिलकर ब्राह्मण समरसता यात्रा निकाली। यह यात्रा सर्व समाज के सौजन्य से आसाराम पब्लिक स्कूल अंबाला कैंट से शुरू हुई जिसका समापन कार्यक्रम देर सांय संभालखा में होगा। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर अभिनंदन कार्यक्रम किया जा रहा है।जीटी रोड पर स्थित उमरी चौक पर आसपास के अनेक गांवों से एकत्रित हुए ब्राह्मण समाज के लोगों देवेंद्र शर्मा उमरी दीपक शर्मा लवली शर्मा सुरेश शर्मा प्रोफेसर विवेक शर्मा डॉक्टर गणेश दत्त ने ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष भाई पवन पहलवान की गरिमामई उपस्थिति में यात्रा का स्वागत किया गया। यह यात्रा शाहाबाद उमरी चौक नीलोखेड़ी तरावड़ी गांव उचाना, बसताडा, घरौंडा ,कोहंड पानीपत संभालखा तक जाएगी।
यात्रा के संयोजक श्री अशोक शर्मा श्री राजकुमार शर्मा सहित सर्व समाज धीमान, जांगड़ा, जोगी समाज पांचाल, बैरागी, गोस्वामी, भट्ट समाज, गौड़ ब्राह्मण समाज के लोग यात्रा में शिरकत कर रहे हैं। सभी समाज के लोगों ने मिलकर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भारी संख्या में उपस्थित होकर स्वागत किया। यात्रा का आयोजन सर्व ब्राह्मण समाज की एकता ,समरसता वह उनके सामाजिक आर्थिक उत्थान हितों की रक्षा हेतु किया जा रहा है। इस यात्रा के प्रति सभी समाज के लोगों ने भारी उत्सुकता और खुशी जाहिर करते हुए कहा ऐसे आयोजन से देश समाज मजबूत होता है। इस अवसर पर सुंदर धीमान शिव कुमार जोगी ओम प्रकाश जांगड़ा कृष्ण पांचाल बृजमोहन विष्णु गिरी खेमपाल कोहंड शीतल शर्मा श्यामलाल जिले सिंह पचोरिया सुरेंद्र वाट एस जय नारायण शर्मा राकेश सुसनेर ए डॉक्टर रामनिवास बबलू शर्मा सूर्यकांत शर्मा राजेंद्र शर्मा एमपी शर्मा शक्ति धर अधिवक्ता कृष्ण कुमार जनेश्वर सोमनाथ शास्त्री राजवीर सहित शहर में ग्रामीण आंचल से ब्राह्मण समाज की उपस्थिति रही।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.