kurukshetra news: सरस्वती नदी के किनारे पर स्थित सभी गांवों में बनेंगे सरस्वती सरोवर व घाट:धुमन

0
141

बाबैन: हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि इस बार मानसून सीजन में बाबैन क्षेत्र में करीब 2 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी को रिचार्ज करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ-साथ सरस्वती के किनारे सभी गांवों में फाईव पौंड सिस्टम स्थापित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा पानी को रिचार्ज किया जा सके। अहम पहलू यह है कि सरपंचों से अपील की गई है कि लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (एलडब्लयूएम) के माध्यम से गांव को जो गंदा पानी है, उसको थ्री व फाइव पौंड सिस्टम के माध्यम से साफ करके सरस्वती नदी में डाला जाए ताकि सरस्वती नदी को साफ रखा जा सके। उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच बुधवार को गांव कौलापुर के पंचायत भवन में हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड और राष्ट्रीय पारिस्थितिकी पर्यावरण उत्तरदायित्व (नीर) के सहयोग से आयोजित रीचार्जिंग अर्थ कॉन्क्लेव में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उपाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती नदी के फिर से धरती पर बहने से बहुत से क्षेत्र को फायदा हुआ है। अब क्षेत्र के भूजल स्तर में भी सुधार हुआ है और पानी का लेवल नीचे जाने की बजाए अब स्थिर है और इससे खेती के कार्य में काफी फायदा हुआ है। बाबैन क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की गई है कि वह अपने गांव के तालाबों में थ्री व फाईव पौंड सिस्टम लगाकर साफ पानी ही सरस्वती नदी में डाले, जिससे की यह पवित्र नदी गंदी ना हो।इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद कौशिक गांव कौलापुर, रामपुरा, बिंट, बिहोली, भगवानपुर, उंटशाल, कसीथल, ईशरगढ़ आदि गांवों के सरपंच मौजूद थे।