Kurukshetra News : गुरुद्वारा साहिब को दी 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि

0
104
Kurukshetra News : गुरुद्वारा साहिब को दी 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि
गुरुद्वारा साहिबान की प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों को चैक भेंट करते हरियाणा कमेटी के प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना व अन्य।
  • हरियाणा कमेटी के प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने सौंपे सहायता राशि के चैक
  • श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब में शुरु की जाएगी खेलकूद एकैडमी : अजराना

डॉ. राजेश वधवा | कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा जिला के गांव बगथला में सुशोभित दो गुरुद्वारा साहिबान को आर्थिक सहयोग दिया है। सहयोग स्वरूप दोनों गुरुद्वारा साहिबान को 50-50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।

इस सहायता राशि के चैक हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा चढ़दीकलां व गुरुद्वारा बाबा प्रेम सिंह की प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों को सौंपे।

प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी एक धार्मिक संस्था है। मगर अपना सामाजिक दायित्व भी संस्था द्वारा बाखूबी निभाया जा रहा है। संस्था द्वारा प्रदेश भर में जोरशोर से धर्म प्रचार किया जा रहा है।

संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए अजराना ने बताया कि हरियाणा कमेटी द्वारा प्रदेश के अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबान में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धाभाव से बड़े स्तर पर मनाया गया है।

कुरुक्षेत्र, बिलासपुर जिला यमुनानगर, नाडा साहिब, पिंजौर, अंबाला शहर व करनाल समेत अन्य जिलों में प्रकाश पर्व पर बड़े समागम करवाए गए हैं। इसके साथ ही जल्द ही श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरार साहिब अंबाला में खेलकूद एकैडमी शुरु की जाएगी, जबकि गुरुद्वारा साहिबान में संस्था द्वारा निशुल्क टैस्ट के लिए लैबोट्ररी भी खोलने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में स्मार्ट कक्षाएं और खेलकूद एकैडमी स्थापित करने की योजना को जल्द ही हरि झंडी दी जाएगी। इतना ही नहीं, गुरुद्वारा साहिबान में जल्द ही एंबुलैंस सेवा भी शुरु की जाएगी। इस मौके पर हरियाणा कमेटी के मैंबर बेअंत सिंह नलवी, उपसचिव अमरिंदर सिंह, सुपरवाईजर गुरलाल सिंह, पिपल सिंह, गुरचरण सिंह, कलगा सिंह सरपंच, चरण सिंह, सुखदेव सिंह, हरबंस सिंह नंबरदार समेत अन्य मौजूद रहे।

Ambala News : गृहस्थाश्रम भक्ति में बाधक नहीं साधक है : भाई प्रेम सागर “पथिक”